Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पिछले 4 दिनों से कोई मरीज नहीं हुआ भर्ती, बड़ी संख्या में स्वस्थ होकर घर लौटे पुलिसकर्मी

इंदौर। इंदौर में पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए शुरू किए, कोविड अस्पताल सेंटर में अब पिछले चार दिनों से एक भी संक्रमित मरीज भर्ती नहीं हुआ है। पुलिसकर्मी एवं उनके परिजनों के इलाज के लिए स्पेशल ब्रांच एसपी राजेश सहाय ने काफी सहयोग किया है ।

4 दिनों से अस्पताल के सभी बेड खाली नजर आ रहे है

महामारीं के इस दौर में पुलिसकर्मियों ने भी फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में देश भर में अपनी सेवाएँ दी है । इस कोरोना संक्रमण कि चपेट में हजारो की संख्या में पुलिस जवान भी आगये थे । जिनमे कई जवानों को अपनी जान भी गवाना पड़ी है वही कई लोग ने कोरोना बीमारी को हराया भी है ऐसा ही कुछ इंदौर पुलिस लाइन में भी देखने को मिला है। पुलिस लाइन में बनाए गए कोविड सेंटर से अब तक 130 से अधिक संक्रमित पुलिसकर्मी व उनके परिजन स्वस्थ होकर अपने घर लोट चुके है। वहीं पिछले 4 दिनों से अस्पताल के सभी बेड खाली नजर आ रहे है।

समय पर कोविड अस्पताल खुलने से काफी मिली मदद

कोरोना काल के शुरुआती दिनों से एसपी राजेश सहाय अस्पताल में पहुंचकर रूटिन चेकअप कर रहे है। एसपी सहाय ने बताया कि कोरोना काल की इस महामारी में हमारे पुलिसकर्मियों के लिए तय समय पर कोविड अस्पताल खुलने से काफी मदद मिली ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट