Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: राहत का दौर जारी, पिछले 24 घंटों में 1 लाख से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ

Coronavirus: देशभर में कोरोना वायरस से राहत का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 62 हजार 224 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो दिन की तुलना में थोड़े से ज्यादा हैं। इसके साथ ही देशभर में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2 करोड़ 96 लाख 33 हजार 105 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान कोरोना की वजह से 2 हजार 542 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कोरोना के सक्रिय मामले भी घटकर 9 लाख से नीचे आ गए हैं। 70 दिनों के बाद ऐसा हुआ है जब देश में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 9 लाख से नीचे आ गए हैं।

अब तक 3 लाख से ज्यादा मरीजों की हुई मौत

आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 79 हजार 573 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1 लाख 7 हजार 628 मरीज ठीक हो गए हैं। यह लगातार 34वां दिन है जब कोरोना के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा है।

12 राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां

देश के 12 राज्यों में अभी पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी शामिल हैं। इसके साथ ही देश के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों जिसमें बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं, में आंशिक लॉकडाउन जैसी पाबंदिया लागू है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट