Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: इंसानियत हुई शर्मसार, टायरों की चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

Coronavirus: देश के तमाम हिस्सों से कोरोना को लेकर दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही है। हर कही संक्रमित मरीज लाचार होकर इलाज के लिए भटक रहे हैं। इलाज के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं और मरने के बाद अंतिम संस्कार की भी समस्या खड़ी हो रही है। सबसे ज्यादा खराब हालात उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं, जहां पर मोक्ष की राह में गरीबी रोड़ा बन गई है।

नदियों में बहाए जा रहे हैं शव

कोरोना वायरस ने जीतेजी लोगों की दिक्कतों को बढ़ाया तो मरने के बाद उनको अंतिम संस्कार भी सही से नसीब नहीं हो रहा है। उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों से इंसानियत को झकझोर देने वाली खबरें सामने आ रही है। दोनों जगहों पर अंतिम संस्कार की सामग्री महंगी होने से हजारों शवों को नदियों मे बहाया गया है। इसके साथ ही नदी की रेतीली जमीन पर भी शवों को दफनाया गया है, क्योंकि जिन लोगों के पास अपने परिजनों के इलाज के लिए पैसे नहीं थे वो उनकी मौत हो जाने पर विधिवत अंतिम संस्कार कैसे करते।

पुलिस ने किया टायर से अंतिम संस्कार

अब बलिया में टायरों से शव का अंतिम संस्कार करने की खबर आई है। पुलिस की मौजूदगी में किया गया यह अंतिंम संस्कार सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। टायरों से लावारिस लाश का अंतिम संस्कार करने का मामला फेफना थाना क्षेत्र के मालदे घाट का है, जहां पर नदी में बह कर आने वाले शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है, लेकिन इंसानियत को ताक में रखकर पुलिसवालों ने खुद एक लावारिस लाश का आंतिम संस्कार टायर जलाकर कर दिया।

पुलिसकर्मी हुए निलंबित

सोशल मीडिया में मामला वायरल होने पर एसपी विपिन टाडा ने आरोपी 5 पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि जांच के आदेश दिए गए हैं और आरोपी पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि योगी सरकार ने शवों के अंतिम संस्कार के लिए 5000 रुपये उपलब्ध कराए है और इस बात के निर्देश दिए हैं कि शव किसी भी हाल में नदी में प्रवाहित नहीं किए जाएं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट