आगर मालवा। जिस तरह आपने फिल्मो में नोटों की हेरा फेरी देखी या कई और सुनी होंगी । परन्तु आगर जिले में यह घटना कोई फ़िल्म नही बल्कि हकीकत है। जिला मुख्यालय पर रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त को बेवकूफ बनाया । उससे 10 लाख लेकर उसके साथ हेरा फेरी की । जानकारी के मुताबिक़ दरअmल फरियादी मुकेश बंजारा निवासी खेड़ा माधौपुर ने पुलिस को बताया कि करीबन तीन चार महीने पहले उसकी दोस्ती आगर निवासी भय्यू मल से हो गयी थी। भय्यू ने अपने दोस्त मुकेश बंजारा से एक कार खरीदने के लिए 4 लाख रुपये उधार मांगे थे।
दोस्त बनाकर की लाखों की ठगी
मुकेश ने भी दोस्ती निभाते हुए अपने दोस्त भय्यू को 4 लाख रुपये कार खरीदने के लिए उधार दे दिए थे और भय्यू ने कहा था कि मैं कार फाइनेन्स करवा कर रुपये लौटा दूंगा। फिर एक दिन जब भय्यू ने अपने दोस्त मुकेश को अपने आगर स्थित घर पर बुलाया ओर दोनों ने साथ मिलकर चाय पी। तभी भय्यू मल बोला कि ये सब जो आप प्रोपर्टी देख रहे हो ये सब मैने अपने दूसरे काम से बनाई है। फिर मुकेश ने पूछा की दूसरा काम कौनसा है। फिर भय्यू ने बताया कि में रुपये डबल करने का धंधा करता हो। फिर मुकेश ने जब भय्यू से उसके धंधे के बारे में और अधिक जानने की कोशिश की तो फिर भय्यू ने उसका कथित तौर से नोटों को डबल करने का फार्मूला बताया।
रुपए दोगुने करने की कही बात
मुकेश को भी उस पर विश्वास हो गया। और उसने शुरुआत में 50 हजार के 1 लाख रुपये दोगुने करने को कहा। भय्यू ने भी शुरुआत में मुकेश को वो कथित तौर पर 50 हजार के 1 लाख रुपये बनाकर मुकेश को दे दिए और फिर मुकेश से भय्यू मल बोला कि ये छोटे मोटे काम नही चलेगा कुछ बड़ा करो यार। फिर भय्यू मल मुकेश से बोला कि 10 लाख रुपये लेकर आओ में आपको उसके डबल 20 लाख कर कर दूंगा। मुकेश बोला कि इतनी बड़ी रकम मेरे पास नही है फिर भय्यू मल ने उसको किसी ओर से उधार लेकर आने को कहा ।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
मुकेश ने इधर- उधर से 10 लाख रुपये की व्यवस्था कर भय्यू मल को दे दिए और भय्यू मल ने वो असली रुपये तो अपने पास रख लिए ओर उसके द्वारा बनाये गए 20 लाख केमिकल युक्त नकली नोट के बंडल बनाकर मुकेश को दे दिए और कहा कि तीन चार दिनों मेरे द्वारा बताई गई टेक्निक से इन बंडलों को खोलना । फिर क्या था मुकेश ने उसके द्वारा बताई गई टेक्निक से नोटों के बंडलों को खोला तो सब नकली कागज पर की गई फोटो कॉपी निकली । जब मुकेश को लगा कि अपने साथ धोखा हो गया है फिर मुकेश आगर आकर अपनी आपबीती कोतवाली थाने पर बताई। जहां पुलिस ने करवाई करते हुवे फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी भय्यू मल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।