Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 68 हजार 63 नए मामले हुए दर्ज

Coronavirus: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों की रफ्तार मंगलवार को कुछ धीमी हो गई। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो देशभर में कोरोना के 1 लाख 68 हजार 63 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे हले सोमवार को देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 79 हजार 723 नए मामले आए थे।

रिकवरी रेट में गिरावट

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 277 लोगों ने जान गंवाई। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 84 हजार 213 हो गया है। वहीं, अब तक कुल 3 करोड़ 58 लाख से ज्यादा इससे संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 69 हजार 959 लोगों ने कोरोना को मात दी है। ओमिक्रॉन से आई तीसरी लहर के बीच स्वस्थ होने की दर घटकर 96.36 फीसदी पर पहुंच गई है।

महाराष्ट्र से भी राहत भरी खबर

देश में फिलहाल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी रोजाना तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान में देश में कोरोना के कुल 8 लाख 21 हजार 446 सक्रिय मामले हैं। सक्रिय मामलों का प्रतिशत कुल मामलों का 2.29 फीसदी हो गया है। दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 10.64 फीसदी तक पहुंच गई है। देशभर में ओमिक्रॉन के मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 4461 हो गया है।

वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में भी नए केसों में गिरावट देखने को मिली है। महाराष्ट्र में सोमवार को 33 हजार 470 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की तुलना में 10 हजार 918 कम थे। मुंबई में 13,648 नए केस दर्ज हुए, वहीं पांच मरीजों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट