Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: देश से विदा हो रहा है कोविड-19, 20 हजार से नीचे आए कोरोना मामले

Coronavirus: देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। इससे इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि देश से कोरोना अब रुख्सत हो रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के सिर्फ 18,870 नए केस दर्ज किए गए।

सक्रिय मामले हुए कम

कोरोना से राहत का यह लगातार दूसरा दिन है। दो दिनों से लगातार कोरोना के 20 हजार से कम केस आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 378 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इसके साथ ही 28,178 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। कोरोना मामले में कमी का असर सक्रिय मामलों में देखा गया और इसमें कमी का दौर लगातार जारी है। फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या 2,82,520 ही रह गई है और विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में इसमें और कमी आने की संभावना है।

केरल में कम हुए केस

देश के सबसे प्रभावित राज्यों केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। इसका असर देशभर के आंकड़ों पर पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल से आ रहे थे। इस वजह से कोरोना केस 40 हजार के आसपास आ रहे थे। अब केरल से राहतभरी खबरें आने से कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं। वहीं वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार ने भी देश में कोरोना के कदमों को थाम दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट