Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी का हुआ फैसला, षोडशी पर होगा औपचारिक एलान

Mahant Narendra Giri: अखाड़ा परिषद के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी का फैसला कर लिया गया है। महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य बलवीर गिरि उनकी विरासत के उत्तराधिकारी होंगे। वहीं सीबीआई टीम लगातार आनंद गिरी से इस मामले में पूछताछ कर रही है।

षोडशी में घोषित होगा उत्तराधिकारी

दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी 5 अक्टूबर को बाघम्बरी मठ में की जाएगी। षोडशी में देशभर से करीब 8 हजार से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। आने वाले मेहमानों में संत महात्माओं से लेकर राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स भी शामिल है। षोडशी आमंत्रण के कार्ड छपवाए जा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश सरकार के कुछ मंत्रियों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वरों और पदाधिकारियों ने महंत नरेंद्र गिरि की वसीयतनामे के आधार पर बलवीर गिरि को ही उनका उत्तराधिकारी बनाने का मन बना लिया है। निरंजनी अखाड़े के संतों की बैठक में यह तय किया गया है। महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी के दिन बलबीर गिरि के नाम का औपचारिक तौर पर ऐलान किया जा सकता है।

आनंद गिरी से हो रही है पूछताछ

उधर सीबीआई महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच हर एंगल से कर रही है। बुधवार को लगातार पांचवें दिन भी सीबीआई की टीम बाघम्बरी मठ पहुंची। बुधवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों को भी सीबीआई टीम मठ और हनुमान मंदिर ला सकती है। इससे पहले पुलिस लाइंस में देर रात तक आरोपियों से पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक तीनों आरोपियों से रात करीब 2:45 बजे तक पूछताछ की गई। मुख्य आरोपी आनंद गिरि ने रातभर जागते हुए रात निकाली और सुबह 4 बजे उन्होंने तकरीबन 45 मिनट तक योग किया। देर रात तक वह हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट