A health worker collects a swab sample from a man for a Covid-19 coronavirus test at a public health centre in Hyderabad on September 17, 2020. (Photo by NOAH SEELAM / AFP) (Photo by NOAH SEELAM/AFP via Getty Images)
///

Coronavirus: कोरोना ने तोड़ा पिछले पांच महीने का रिकॉर्ड, 62 हजार 258 नए मामले हुए दर्ज

Coronavirus: देश के कई हिस्सों में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना ने पिछले पांच महीने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कोरोना को लेकर ऐहतियात बरतने और सरकार की सख्ती के बावजूद कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है।

24 घंटों में 291 लोगों ने तोड़ा दम

शुक्रवार को कोरोना वायरस के देशभर में 62 हजार 258 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो इस साल में सबसे ज्यादा है। पिछले पांच महीने के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 291 लोगों ने दम तोड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से कुल 1 करोड़ 19 लाख 8 हजार 910 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 12 लाख 9 हजार 23 मरीज ठीक हो चुके हैं।

31 हजार 581 नए मामले जुड़े

पिछले 24 घंटों में 30,386 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना के सक्रिय मरीजों में 31 हजार 581 नए मामले जुड़ गए हैं। वहीं, कोरोना से रिकवरी की बात करें तो यह दर 94.85 प्रतिशत है। आईसीएमआर केअनुसार, भारत में शुक्रवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23 करोड़ 97 लाख 69 हजार 553 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख 64 हजार 915 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।