Mradhubhashi
Search
Close this search box.

NIA का दावा, PDP नेता ने कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए दिए थे 5 करोड़ रुपए

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के एक नेता ने 5 करोड़ रुपये दिए थे। इस बात का खुलासा एनआईए की चार्जशीट में हुआ है। एनआईए ने सोमवार को चार्जशीट दायर की है।

घाटी में आतंक फैलाने का आरोप

एनआईए द्वारा दायर चार्जशीट में इस बात का खुलासा किया गया है कि पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता वहीद-उर-रहमान पारा ने जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए 5 करोड़ रुपये दिए थे। यह पैसा उसने आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद दिया था। एनआईए ने अपनी चार्जशीट में इस बात का भी अंदेसा जताया है कि संभवत: वहीद-उर-रहमान पारा ने यह पैसा पीडीपी की ओर से हुर्रियत को दिया था ताकि घाटी में आतंकी गतिविधियां जारी रहे। पारा को लंबी पूछताछ के बाद पिछले साल 25 नवबर को एनआईए ने गिरफ्तार किया था।

पीडीपी ने आरोप को बताया बेबुनियाद

वहीं इस मामले में पीडीपी के अतिरिक्त प्रवक्ता नजमु साकिब ने पारा के खिलाफ लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि इस तरीके से कश्मीर की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोप फर्जी साबित होंगे और वहीद को आखिरकार न्याय मिलेगा। आरोप है कि पारा ने साल 2016 में अल्ताफ अहमद शाह को कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियां जारी रखने के लिए 5 करोड़ रुपये दिए थे। अल्ताफ अहमद शाह अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का दामाद है। उसको जुलाई 2017 में जम्मू-कश्मीर आतंकियों को मदद पहुंचाने के केस में गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट