Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: कोरोना मामले में आया उछाल, पिछले 24 घंटे में 47 फीसदी का हुआ इजाफा

Coronavirus: पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले में राहत महसूस की जा रही थी, लेकिन पिछले 24 घंटों की यदि बात करें तो कोरोना केस में मामूली बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 37 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं, जो बीते दिन की तुलना में करीब 12 हजार ज्यादा है।

कोरोना के 25,467 नए मामले सामने आए

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जैारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को देश में कोरोना वायरस के 37593 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह मंगलवार की तुलना में कोरोना केस में 47 फीसदी का इजाफा हुआ है। मंगलवार को देश में कोरोना के 25,467 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या अभी भी 3,22,327 बनी हुई है।

पिछले साल थे हालात खराब

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख को पार कर गई थी। 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख लोग संक्रमित हो चुके थे। 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ , चार मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट