Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Corona Virus: मंगलवार को कोरोना संक्रमण से हुई 275 लोगों की मौत, इन प्रदेशों में बरपा कहर

Corona Virus: कोरोना की नई लहर के घातक परिणाम सामने आ रहे हैं । पिछले कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर देश के कई हिस्सों से डराने वाली खबरे सामने आ रही है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 275 लोगों की मौत हो गई। एक ही दिन में कोरोना से मौत का यह इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस

इसके साथ ही देश में नए केसों की संख्या भी 47,262 रही, जो पिछले साल 11 नवंबर के बाद किसी एक दिन में मिले सबसे ज्यादा केस हैं। इससे पहले 30 दिसंबर को कोरोना संक्रमण की वजह से 300 लोगों की मौत हो गई थी। रविवार को 213 लोगों ने कोरोना की वजह से अपने प्राण गंवाए थे। महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां पर कोरोना से पिछले 24 घंटों में 134 मौतें हुई है। 20 नवंबर के बाद कोरोना से मरने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 20 नवंबर को महाराष्ट्र में 155 लोगों की मौत हुई थी।

पंजाब में कोरोना का कहर

पंजाब में भी कोरोना का कहर देखा जा रहा है। पंजाब में मंगलवार को कोरोना के चलते 53 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में 20, केरल में 10 और तमिलनाडु में 9 लोगों की मौत की खबर है। मंगलवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 28,699 केस मिले हैं। मुंबई शहर की बात करें लगातार तीसरे दिन 3,000 से ज्यादा नए केस मिले हैं। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना मंगलवार को 1,101 नए केस दर्ज किए गए हैं। हरियाणा में 895 और यूपी में 638 केस मिले हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट