Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Corona Update: राहतभरी खबर, सक्रिय मामले हुए कम, रिकवरी रेट में हुआ इजाफा

Corona Update: पिछले कई महिनों से कोरोनो महामारी से जूझ रहे देश के लिए राहत भरी खबर है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले आठ दिनों की यदि बात करें तो देश में रिकवरी अधिक रही है और सक्रिय मामले कम हुए हैं। 5 दिसंबर को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार COVID-19 के मामले करीब 4.10 लाख रहे। कोरोना के सक्रिय मामलों का यह आंकड़ा पिछले 136 दिनों में सबसे कम है। वर्तमान में देश में सक्रिय केस लोड का प्रतिशत सिर्फ 4.26 है.

रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 94.28 फीसद

पिछले 24 घंटों की यदि हम बात करें तो 36,652 नए कोरोनोवायरस के मामले दर्ज किए गए, जबकि 42,533 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट 94.28 प्रतिशत तक पहुंच गया है. देशभर में अब तक करीब 90 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के 78.06 फीसद मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दर्ज किए गए है। कोरोना से त्रस्त महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में अब तक की सबसे ज्‍यादा रिकवरी दर्ज की गई।

लाखों लोग गंवा चुके हैं जान

महाराष्ट्र में 6,776 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गए। केरल में 5,49 और दिल्ली में 4,862 मरिजों ने कोरोना की जंग जीती है। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले केरल में 5,718 सामने आए. इसके बाद महाराष्ट्र में नए कोरोना के मामलों का आंकड़ा 5,229 दर्ज किया गया जो स्वस्थ्य हो चुके मरीजों की संख्या से कम है. गौरतलब है चीन के वुहान शहर से फैले स वायरस ने तेजी के साथ पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। अब तक लाखों लोग इसकी वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं और करोड़ों जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट