//

अंतरिक्ष में हुई मूली की फसल, नासा ने शेयर की तस्वीर

मूली की यह फसल पोषक तत्वों से भरपूर होने के साथ खाने लायक भी है।

अमेरिका। धरती के बाहर जीवन की कल्पना अभी किसी परिकथा से कम नहीं है, लेकिन यदि अंतरिक्ष में किसी सब्जी के उगाने की बात सामने आए तो यह किसी अचंभे से कम नहीं है। जी हां अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों ने चमत्कार दिखाते हुए मूली को उगाया है। मूली की इस फसल को 2021 में धरती पर लाया जाएगा। नासा की अंतरिक्षयात्री और फ्लाइट इंजीनियर केट रूबिन्स ने पहली बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पैदा की गई मूली की फसल काटी है। उन्होंने मूली के 20 पौधों को पैक कर कोल्ड स्टोरेज में रख दिया है.

नासा ने दी ट्विटर पर जानकारी

इस बात की जानकारी नासा ने ट्विटर पर दी नासा ने अपने इस प्रयोग का नाम प्लांट हेबिटेट-02 रखा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि मूली का स्पेस स्टेशन में उगाने के लिए इसलिए चयन किया गया, क्योंकि इसकी फसल के 27 दिनों में तैयार होने का उनका भरोसा था। मूली की यह फसल पोषक तत्वों से भरपूर होने के साथ खाने लायक भी है। नासा ने ट्विटर पर बताया कि मूली अध्ययन के लिए प्रयोग की जाती है और यह पौष्टिक होने के साथ तेजी से बढ़ने वाली फसल है।

एलईडी लाइट की रोशनी में तैयार हुई फसल

नासा ने अंतरिक्ष में मूली के उगाने की तकनीक का खुलासा करते हुए बताया कि अंतरिक्ष में जिस जगह पर इसको उगाया गया वहां पर लाल, नीली, हरी और सफेद एलईडी लाइट की रोशनी डाली जाती है जिससे पौधे का विकास अच्छा हो. अंतरिक्ष में उगाई गई मूली की तुलना फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर में उगाई गई मूली से भी की जाएगी. मूली को एडवांस्ड प्लांट हैबिटेट में उगाया जाता है. एडवांस्ड प्लांट हैबिटेट पौधे के रिसर्च के लिए विकास का चैंबर है.