Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तेजी से बढ़ रही तीसरी लहर, 6 दिन में 150 फीसदी का इजाफा

Corona Third Wave: देश में कोरोना की तीसरी लहर की असर तेजी से हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब ढाई लाख मामले दर्ज किए गए। पिछले छह दिनों में कोरोना के मामलों में 150 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

नियंत्रण में है महामारी

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,47,417 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलों का आंकड़ा 11 लाख के पार हो गया है। बुधवार को दिन भर में 84 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। कोरोना मरीजों का आंकड़ा भले ही बढ़ रहा है, लेकिन इसके साथ ही स्वस्थ होने की रफ्तार भी बेहतर है इसलिए फिलहाल इस महामारी की स्थिति नियंत्रण में हैं।

तेजी से बढ़े सक्रिय मामले

कोरोना की तीसरी लहर में सक्रिय मामलों का प्रतिशत तेजी से बढ़ते हुए 3.08 फिसदी हो गया है। इसके अलावा दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 13 फीसदी से ज्यादा हो गया है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 10 फीसदी से ज्यादा बनी हुई है। रिकवरी रेट जो पिछले महीने ही 98 फीसदी के पार था, वह अब घटते हुए 95.59 फिसदी ही रह गया है। देश में वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार की वजह से भी कोरोना नियंत्रण में हैं। देश में अब तक 154 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।

ओमिक्रॉन मामले भी बढ़े

देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,488 हो गई है। वहीं ओमिक्रॉन से संक्रमित 2,162 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। ओमिक्रॉन के अब तक सबसे ज्यादा 1,367 केस महाराष्ट्र में मिले हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट