Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गावों में पसरता देख कोरोना संक्रमण ,मेडिकल अधिकारियों की टीम के साथ पहुंचे मंत्रीगण

इंदौर। कोरोना संक्रमण अब देश -विदेश के बाद गावों की और भी तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल गावों में भी संक्रमण के मामले बढ़ गए है। गावों में भी संक्रमितों के इलाज के लिये ऑक्सीजन ,अस्पताल में बेड की मारा मारी देखने को मिल रही है । इसी के चलते गावों में संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री उषा ठाकुर, कलेक्टर मनीष सिंह के साथ महू के गांवों में पहुंचे ।

महू विधानसभा व सांवेर विधानसभा के गांवों में फैल रहे कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए शनिवार को मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री उषा ठाकुर, कलेक्टर मनीष सिंह के साथ गांवों में पहुंचे। यहां ग्रामीणों को कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री उषा ठाकुर ने ग्रामीणों से चर्चा की गई। ठाकुर का कहना था कि ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में अभी खाली पड़ा है ग्रामीणों को उन्होंने समझाया कि यदि पहले दिन से ही इलाज मिल जाए तो आप जल्द स्वस्थ्य हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। यदि आप राधा स्वामी कोविड सेंटर में जाते हैं तो 5 दिन में ठीक होकर अपने घर जा सकते हैं। कोविड केयर सेंटर आपको स्वस्थ करने का केंद्र है। कोई सजा यातना का केंद्र नहीं हैं। बड़ी बात तो यह रही कि ज्यादातर समय मास्क नहीं लगाने वाली मंत्री ठाकुर ने अपने चेहरे को गपछे से ढंक रखा था। वे ग्रामीणों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की सीख देती भी नजर आईं।

कोविड सेंटर स्वस्थ्य करने के लिये है सजा यातना का केंद्र नहीं

मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो संक्रमण फैल रहा है, उस चैन को तोड़ने के लिए प्रशासनिक, मेडिकल अधिकारियों की टीम के साथ गांव पहुंचे थे। लोगों को यही कहा जा रहा है कि कोरोना से घबराने की जगह पहले दिन से ही इलाज करवाएं ताकि आप 5 से 7 दिनो में ही स्वस्थ्य हो जाएगें । लोगों से अपील करी है कि जिन्हें घर की कोई समस्या है वो ग्रामीण पंचायत के आइसोलेशन सेंटर पर जा सकता है। राधा स्वामी कोविड केयर भी पहुंचे सकते है । कोविड केयर सेंटर स्वस्थ्य करने के लिए बनाया गया केंद्र है, वह कोई सजा यातना का केंद्र नहीं है । किसी को सर्दी, खांसी या अन्य लक्षण नजर आए तो टीम को बताएं और दवाएं लें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट