Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विजयवर्गीय द्वारा 200 ऑक्सीजन मशीनें जरुरतमंद लोगों को भेंट की गई , 300 आना बाकी

इंदौर।प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते देख कई बड़े नेताओं द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर ,दवाइयां व अन्य कई चीजों की मदद की जा रही है। कई दिनों से चल रही शहर में ऑक्सीजन की मारा मारी अब धीरे -धीरे कम होती नजर आरही है । एक बार फिर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पित्र पर्वत पर जन सेवा के उद्देश्य से 200 ऑक्सीजन मशीने भेंट की गई।

शहर में पिछले दिनों ऑक्सीजन की जिस तरह से किल्लत देखी गई थी जिसके चलते कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पित्र पर्वत पर समाज जनों की हित के उद्देश्य से 200 मिनी ऑक्सीजन मशीन भेंट की गई यह ऑक्सीजन मशीनें भाजपा के मंडल अध्यक्षों के माध्यम से शहर की जनता तक पहुंच सकेगी ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए 500 मशीनों का आर्डर दिया गया था लेकिन अभी फिलहाल दो सो ही मशीनें प्राप्त हुई है आने वाले दिनों में 300 मशीनें और आएगी जिन्हें भी वितरण किया जाएगा

रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत नहीं है

वितरण समारोह में कैलाश विजयवर्गीय का कहना था कि रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की कमी नही है सीनियर फिजीशियन से उन्होंने चर्चा में जाना कि इस इंजेक्शन की जरुरत सिर्फ उन लोगों को है जिनमे संक्रमण ज्यादा फैला है। लेकिन कुछ समय पहले जो लोग अपने घरों में होम क्वारेंटाइन थे उन्होंने भी इस इंजेक्शन को लगवाए थे जिससे बड़ी मात्रा में इसकी कमी आ गई थी ,उन्होंने यह भी कहा कि रेमडेसिविर बिना डॉक्टर के परामर्श और जरुरत होने पर ही लगवाए ।

फंगस इन्फेक्शन बीमारी को लेकर तैयारी में जुटी सरकार

फंगस इंफेक्शन को लेकर उनका कहना था कि इसकी तैयारी के लिए भी सरकार जुट चुकी है। कई हॉस्पिटलों को निशुल्क इलाज के लिए आदेश भी किया गया है। इसकी दवा के लिए जो रॉ – मटेरियल की आवश्यकता होती है उसकी पूर्ति के लिए जर्मनी से बातचीत की जा रही है ताकि इस फंगस की दवाओं की भी किल्लत समाप्त की जा सके तो वही सरकार द्वारा जिन बच्चों के माता-पिता की इस महामारी में मृत्यु हो गई है उन बच्चों को सरकार द्वारा ₹5000 प्रति माह की राशि दिए जाने का फैसला भी लिया गया है सरकार अपनी शक्ति अनुसार फैसला ले रही है केंद्र सरकार ने देश की तीनों ही सेनाओं को इस महामारी के दौर में जनहित के कार्यों में लगा गया है ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट