Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Black Fungus:उपचार के लिए पांच मेडिकल कालेजों में विशेष वार्ड बनाने में इंदौर भी हुआ शामिल

भोपाल। कोरोना संक्रमण की रफ़्तार धीरे होते ही ब्लैक फंगस बीमारी अब विकराल रूप लेते नजर आरही है। कोरोना के संक्रमण में लगने वाले इंजेक्शन की मारा -मारी ख़तम नहीं हुई की ब्लैक फंगस में लगने वाले इंजेक्शनो की कमी बाजार में देखने को मिल रही है। लेकिन वही अब प्रदेश में 100 से ज्यादा मरीज मिलने के बाद अब भोपाल, इंदौर, जबलपुर , ग्वालियर व रीवा मेडिकल कॉलेज में इसके इलाज के लिए विशेष वार्ड बनेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को विशेषज्ञों के साथ वर्चुअली मीटिंग की। जिसमें रिसर्च एंड इन्फार्मेशन सिस्टम इन डवलपिंग कंट्रीज के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी भी शामिल हुए ।बता दें कि ब्लैक फंगस के 75 से ज्यादा मामले अकेले भोपाल में सामने आए है। । इसमें से हमीदिया अस्पताल में 23 मरीज भर्ती हैं। जबकि प्रदेश के विभिन्न जिलों में यह आंकड़ा 100 से भी ज्यादा है। चौहान ने बैठक में अफसरों को निर्देश दिए हैं कि ब्लैक फंगस के उपचार के लिए पांच मेडिकल कॉलेज भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर और रीवा में विशेष वार्ड तैयार कराए जाएं । मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ब्लैक फंगस बीमारी का इलाज सरकार निशुल्क कराएगी। उन्होंने जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से कहा है कि वे इस बीमारी की दवां और इंजेक्शन की कालाबाजारी ना हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार एंटी ब्लैक फंगस इंजेक्शन उपलब्ध कराएगी। इसके लिए कई फार्मा कंपनियों से बात चल रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट