Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देश में कोरोना ने मचाया कोहराम, 24 घंटे में आए 1.79 लाख नए मामले सामने

Omicron: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कोरोना की तीसरी लहर से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है।

रविवार को 3,52,717 सैंपल हुए टेस्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं तो 46,569 कोरोना मरिजों को इससे निजात भी मिली है। रविवार को देशभर में 3,52,717 सैंपल टेस्ट किए गए। इसके साथ ही देश में अब तक कुल 69,15,75,352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

146 लोगों ने गंवाई जान

आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 3,57,07,727 मामले दर्ज हो चुके हैं। जबकि 146 लोगों की जान चली गई। फिलहाल सक्रिय मामले 7,23,619 हैं, जबकि 3,45,00,172 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना की वजह से देश में अब तक कुल 4,83,936 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 44,388 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 69,20,044 हो गई है। रविवार को कोरोना के 12 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 1,41,639 पर पहुंच गया।

मुंबई और कोलकाता में दूसरी लहर के पीक से भी दोगुने केस आ चुके हैं। देश के सात राज्यों की R वैल्यू 3 के ऊपर है। देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है। महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 1,216 और 529 मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट