Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Booster Dose: आज से मिलेगा बूस्टर डोज का सुरक्षा कवच, जानिए कौन हैं पात्र और कैसे करे अप्लाई

Booster Dose: कोरोना पर महाप्रहार करने के लिए आज सोमवार से बूस्टर डोज लगाने का काम शुरू किया जाएगा। बूस्टर डोज की प्रक्रिया के तहत सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ-साथ 60 साल के अधिक उम्र के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को यह डोज दिया जाएगा।

एसएमएस भेजकर स्मरण कराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 25 दिसंबर को देशवासिय़ों को कोरोना से रक्षा के लिए बूस्टर डोज का सुरक्षा कवच देने की घोषणा की थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि बूस्टर खुराक के लिए एक करोड़ से अधिक अग्रिम मोर्चा के कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों को एसएमएस भेजकर स्मरण कराया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर माना गया है, जहां फरवरी से विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।

रजिस्ट्रेशन की कोई जरुरत नहीं

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक करीब 1.05 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों, 1.9 करोड़ अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 2.75 करोड़ लोगों को बूस्टर डोज के इस महाअभियान में शामिल किया गया है। बूस्टर डोज की प्रक्रिया के तहत किसी पात्रता रखने वाले शख्स को कोविन एप पर नए रजिस्ट्रेशन की कोई जरुरत नहीं है। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करके सीधे अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है। इसके अलावा सीधे वॉक-इन की भी सुविधा प्रदान की गई है।

बूस्टर डोज के लिए वही लोग पात्र होंगे, जिनकी दूसरी और तीसरी खुराक के बीच 9 महीने का अंतर है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि जिन लोगों ने पहली दो खुराक कोविशील्ड की ली है, उन्हें कोविशील्ड टीका दिया जाएगा और जिन लोगों ने कोवैक्सीन लिया है, उन्हें कोवैक्सीन दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट