Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना के सक्रिय मामलों में 10 दिनों में 12,000 की वृद्धि, तीसरी लहर की आहट?

नई दिल्‍ली। केरल के सक्रिय केस लोड में पिछले 10 दिनों में लगभग 12,000 मामलों की वृद्धि हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि केरल में सक्रिय केस लोड 28 जून को 96,012 थे, जो 7 जुलाई को लगभग 1.08 लाख हो गए। इसके अलावा 5 जुलाई से सक्रिय केस लोड में लगभग 7,300 मामलों की वृद्धि हुई है। इसके विपरीत देश के अन्‍य इलाकों में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर कम होती दिख रही है। कुछ लोगों ने इसे कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर बता रहे है।

आंकड़ों के मुताबिक केरल में रिपोर्ट किए गए दैनिक मामले 28 जून से लगभग दोगुने हो गए हैं, जबकि राज्य में 28 जून को 8,063 नए मामले दर्ज किए गए थे, तो बुधवार को दैनिक मामले बढ़कर 15,600 हो गए। राज्य ने पिछले 10 दिनों में संक्रमण के 1.23 लाख के करीब मामले दर्ज किए हैं। इसी अवधि में 1.01 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। केरल का कुल कोविड टोल दो महीने से भी कम समय में दोगुने से अधिक हो गया है। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के मामले में 28 जून से राज्य में कम से कम 1,119 मौतें हुई हैं। केरल के कुल कोरोना वायरस टोल दो महीने से भी कम समय में दोगुने से अधिक हो गए हैं। 16 मई को राज्य में मरने वालों की संख्या 6,339 थी, जो 16 जून को बढ़कर 11,508 हो गई. वर्तमान में मृत्यु संख्या 14,108 है।

कोरोना के खिलाफ ढील नहीं बरतें

कोरोना की दूसरी लहर की तबाही के बाद अब देश में नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयास से कोरोना की रफ्तार रुकी है। इस बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ाई गई है, लेकिन 8 राज्य ऐसे हैं, जहां संक्रमण दर अभी चिंताजनक बनी हुई है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से इन राज्यों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कोरोना के खिलाफ ढील नहीं देनी है और तेज एक्शन लिए जाने की जरूरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इन राज्यों को खत लिखा है। उन्होंने राज्यों से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ न सिर्फ एक्शन तेज किए जाएं, बल्कि इनसे संबंधित जानकारी भी केंद्र से शेयर की जाए, जिन राज्यों में संक्रमण दर ज्यादा हैं उनके नाम हैं-अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, केरल, असम, मेघालय, ओडिशा, त्रिपुरा और सिक्किम।

उत्तर पूर्वी राज्यों में प्रभाव

देश में कोरोना की दूसरी लहर के प्रभाव को लेकर कहा गया था कि ये पश्चिम से पूर्व दिशा की तरफ है। इस वक्त देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में इसका खासा प्रभाव है। इसी क्रम में उत्तर पूर्वी राज्यों को कोरोना के प्रति सचेत रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा देश में आॅक्सीजन सप्लाई कर ख्याति बटोरने वाले ओडिशा में भी इस वक्त संक्रमण दर ज्यादा है।

वैक्सीनेशन में यूपी नंबर वन और दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र

लखनऊ। यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना के खिलाफ जंग में मिशन वैक्सीनेशन का असर दिखाई देने लगा है। यूपी अब वैक्सीनेशन के मामले में देश में नंबर 1 हो गया है। अभी तक सबसे ज्यादा यूपी में वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक यूपी दूसरे नंबर पर चल रहा था, गुरुवार को महाराष्ट्र को पीछे छोड़ते हुए यूपी वैक्सीनेशन में सबसे आगे हो गया है। जानकारी के अनुसार यूपी में अब तक 3 करोड़, 58 लाख से ज्यादा (3,58,35,932) वैक्सीनेशन हो चुका है। वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में अब तक 3,56,98,916 वैक्सीनेशन हुए हैं। तीसरे नंबर पर गुजरात (2,7345,476), चौथे नंबर पर राजस्थान (2,60,92,848) है, वहीं कर्नाटक (2,49,00,211) पांचवें नंबर पर है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट