Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Assembly Election 2023: कांग्रेस आज 60 सीटों उम्मीदवारों का करेगी ऐलान, दिल्ली में सीईसी की बैठक में तय होंगे नाम

Assembly Election 2023: कांग्रेस आज 60 सीटों उम्मीदवारों का करेगी ऐलान, दिल्ली में सीईसी की बैठक में तय होंगे नाम

Assembly Election 2023 congress cadidates: पांच राज्यों में नवंबर में विधानसभा चुनाव(Election) की वोटिंग होनी है। इसको लेकर दिल्ली में आज कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक है। इसमें कांग्रेस तेलंगाना के 60 उम्मीदवारों का नाम तय करेगी। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए तीन नवंबर को गजट अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर है। 30 नवंबर को मतदान होगा। तीन दिसंबर को मतगणना होगी।

चुनाव(Election) प्रचार शुरू करेगी बीआरएस

तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 26 अक्टूबर यानी कल से चुनाव(Election) प्रचार अभियान शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार को अचमपेट, वानापर्थी और मुनुगोडे में रैलियों को संबोधित करेंगे। वह 27 अक्टूबर को पलेयर, महबूबाबाद और वर्धन्नापेट में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री 15 अक्टूबर से कर रहे प्रचार

यह प्रचार अभियान नौ नवंबर तक चलेगा। जब वह गजवेल और कामारेड्डी निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन दाखिल करेंगे। वह निवर्तमान विधानसभा में सिद्दीपेट जिले की गजवेल सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। राव ने हैदराबाद में बीआरएस घोषणापत्र जारी करने के बाद 15 अक्टूबर को सिद्दीपेट के हुस्नाबाद में प्रचार अभियान शुरू किया था।

कांग्रेस करेगी कई रैलियां

कांग्रेस जल्द रैलियां शुरू करने वाली है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तेलंगाना में बीआरएस को सत्ता से हटाकर चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं। हालांकि मामला त्रिकोणीय है। बीआरएस-कांग्रेस-बीजेपी में मुकाबला है। वहीं, राज्य के मुस्लिम बहुल में ओवैसी की पार्टी भी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट