Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election: मध्य प्रदेश में इन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार बढ़ाएंगे परेशानी, कहीं कांग्रेस तो कहीं भाजपा को नुकसान

MP Election: मध्य प्रदेश में इन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार बढ़ाएंगे परेशानी, कहीं कांग्रेस तो कहीं भाजपा को नुकसान

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं में विधानसभा चुनाव(Election) के टिकट वितरण को लेकर नाराजगी अब मैदान में पहुंच गई है। अभी नॉमिनेशन की वापसी को लेकर समय है, लेकिन त्रिकोणीय मुकाबला दिखने लगा है।

मुरैना की सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह ने निदर्लीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उज्जैन की बड़नगर सीट से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल ने भी निर्दलीय ठोका है। भोपाल उत्तर से कांग्रेस नेता नासिर इस्लाम अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी आतिफ अकील के खिलाफ मैदान में उतर रहे। इस समुदाय विशेष बहुल सीट पर कांग्रेस के वोटों का ध्रुवीकरण होने की संभावना है।

सीधी में भाग के बागी बना रहे त्रिकोणीय मुकाबला

सीधी में भाजपा के बागी नेता मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे। कहीं छोटे दल भाजपा-कांग्रेस को चुनौती दे रहे हैं। कुछ आदिवासी बहुल सीटों पर जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) ने त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बनाई है। चाचौड़ा, पथरिया, मैहर, बंडा, लहार, मुरैना और नागौद जैसी सीटों पर भी त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट