Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर के इस कांग्रेस विधायक ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को अपराधियों से मुक्त करने की मांग की

इंदौर: इंदौर के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने मांग की है कि वार्ड स्तर पर गठित की गई क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को अपराधियों से मुक्त किया जाए । इस कमेटी के सदस्य भाजपा नेता के खिलाफ आज बलात्कार का मुकदमा दर्ज होना भाजपा और अपराधियों के गठजोड़ के रूप में सामने आया है। विधायक शुक्ला ने कहा कि मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि इस क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में ना तो डॉक्टरों को स्थान दिया गया है और ना ही संबंधित वार्ड के समाज में प्रभाव रखने वाले लोगों को लिया गया है। कांग्रेस के प्रतिनिधियों को तो लिया ही नहीं गया है। कांग्रेस के पूर्व पार्षदों को भी हमारे द्वारा विरोध जताए जाने के बाद कहीं जाकर इस समिति में लिया गया है।

एमएलए शुक्ला ने कहा कि मैंने पूर्व में भी कहा है कि इस कमेटी में कई अपराधियों को स्थान दे दिया गया है। इस कमेटी के माध्यम से इन अपराधियों का राजनीतिक रूप से पुनर्वास करने की कोशिश की जा रही है। इस कमेटी में अपराधियों का प्रभुत्व कितना ज्यादा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस कमेटी में शामिल किए गए वार्ड क्रमांक 8 के सदस्य रेहान शेख के खिलाफ आज ही सदर बाजार पुलिस के द्वारा सामूहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है। वे इस वार्ड के भाजपा के अध्यक्ष भी हैं । इस घटना से एक बार फिर अपराधियों और भाजपा के गठजोड़ की स्थिति उभरकर सामने आ गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट