Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सेशंस कोर्ट से मिली दो साल की सजा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को चुनौती देंगे

सेशंस कोर्ट से मिली दो साल की सजा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को चुनौती देंगे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मानहानि मामले में सूरत मजिस्ट्रेट कोर्ट के फैसले के खिलाफ सोमवार सेशंस कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि सेशंस कोर्ट में याचिका दायर करने के वक्त राहुल भी अपने वकीलों के साथ कोर्ट में मौजूद रहेंगे। मार्च में ही कोर्ट ने उन्हें 2019 के एक मामले में आपराधिक दोषी करार दिया था।

बतादें कि मानहानि मामले में सूरत के सेशंस कोर्ट से मिली दो साल की सजा को कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को चुनौती देंगे। वह सूरत के मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश होंगे और इस सजा को खत्म करने की अपील करेंगे। सूरत जाने के लिए वह दिल्ली में अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ एक प्लेन में सवार हुए।

खास बात यह है कि यह कोई प्राइवेट जेट नहीं बल्कि एक यात्री विमान था जिसमें उनके साथ आम लोग सवार थे। कांग्रेस के दोनों नेता प्लेन के अगली सीटों पर बैठे नजर आए। राहुल सफेद टी-शर्ट और प्रियंका गांधी काले लिबास में नजर आईं।

बता दें कि 2019 के मानहानि मामले में राहुल को सजा हुई है। कर्नाटक में चुनाव-प्रचार के दौरान उन्होंने मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। उनके इस बयान के खिलाफ भाजपा विधायक एवं तत्कालीन मंत्री पूर्णेश मोदी ने मानहानि का केस दर्ज किया। सूरत की सेशंस कोर्ट से दो साल की सजा होने पर राहुल गांधी अयोग्य हो गए और उनकी संसद की सदस्यता चली गई।

नेता एवं मुख्यमंत्री उनके साथ एकजुटता जाहिर करेंगे

समझा जाता है कि राहुल कोर्ट से अपनी सजा खत्म करने की मांग करेंगे। कांग्रेस नेता की अपील पर कोर्ट में आज ही सुनवाई हो सकती है। सूरत के लिए राहुल के रवाना होने से पहले उनकी मां सोनिया गांधी उनके आवास पहुंचीं और उनसे मुलाकात कीं। रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कोर्ट में राहुल की पेशी के दौरान कांग्रेस के नेता एवं मुख्यमंत्री उनके साथ एकजुटता जाहिर करेंगे और उनके साथ रहेंगे।

कोर्ट में पेशी के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल राहुल के साथ नजर आ सकते हैं।

न्यायपालिका पर दबाव बना रही कांग्रेस-BJP सूरत में राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए। शहर में कई जगह राहुल के समर्थन में पोस्टर एवं होर्डिंग्स नजर आए। कांग्रेस की इस एकजुटता पर भाजपा नेता एवं प्रवक्ता संबित पात्रा ने निशाना साधा। पात्रा ने कहा कि इसके जरिए कांग्रेस न्यायपालिका पर दबाव बना रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट