Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कलेक्टर की अपील नए साल का जश्न मनाए मगर 11 से पहले घर पहुंच जाएं

भोपाल। नये साल के जश्न में कोरोना की बंदिशें इस साल भी बाधा डालेंगी। इसलिए नये साल का जश्न ऐहतियात के साथ राजधानी भोपाल में मनाया जाएगा। किसी भी होटल ने बैठक क्षमता नहीं बढ़ाई है और न ही किसी सेलिब्रेटी को बाहर से बुलाया जा रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आ रहे नव वर्ष के मौके पर भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि शहर में रात्रि 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग नए साल का जश्न मनाने घरों से बाहर निकले वह इस बात का ख्याल रखें कि मास्क पहना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो।

कलेक्टर लवानिया ने कहा कि शहरवासी इस बात को भी सुनिश्चित करें कि 11:00 बजे से पहले पहले सभी लोग अपने घर पहुंच जाएं। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से ही लोग नया साल मनाएं और यदि कोई भी धारा 144 का उल्लंघन करता है या बिना मास्क के मिलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही कहा कि रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है यदि कोई भी व्यक्ति रात 11 बजे के बाद बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ भी धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की और पुलिस की अलग-अलग टीम लगातार सर्चिंग करेंगी और कहीं भी इस तरह की लापरवाही सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन ही सुरक्षा कवच है। सभी को दोनों डोज जरूर लगवाना चाहिए और 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है इसके लिए माता पिता भी अपने बच्चों को प्रेरित करें और नए साल का स्वागत करें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट