Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Realme ने लॉन्च किया ‘Coca-Cola फोन’, 108MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी, जानें क्या है कीमत

चाइनीज ब्रांड रियलमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 10 प्रो का कोका-कोला एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन के स्पेसिफिकेशन्स हाल ही में लॉन्च किए गए रियलमी 10 प्रो के स्टैंडर्ड वैरिएंट्स की तरह ही हैं। फोन के सिर्फ एक्सटीरियर को चेंज किया गया है।

इसके बैक पैनल पर एक डुअल-टोन डिजाइन है, जिसमें एक तरफ कोका-कोला की ब्रांडिंग और दूसरी तरफ प्लेन ब्लैक कलर है, यहां रियलमी का लोगो मिलता है। कैमरे के रिंग्स के चारों ओर लाल रंग की पट्टी है। वहीं फोन के फ्रंट में पंच-होल कटआउट, सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और बॉक्सी डिजाइन है। रियलमी 10 प्रो कोका-कोला को लिमिटेड एडिशन के तौर लॉन्च किया गया है। कंपनी इसके सिर्फ 1000 मॉडल भारत में बेचेगी। इसके 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है।

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

स्मार्टफोन में 6.72-inch का full-HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है, जो Adreno A619 GPU के साथ आता है. स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है, जो कोका-कोला थीम के साथ आता है.

ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी लेंस 108MP का है. वहीं सेकेंडरी लेंस 2MP का मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

इसमें आपको 1980 के दौर का कोला फिल्टर मिलता है, जो आपकी फोटो को एक रेट्रो लुक देता है. फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. डिवाइस 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट