Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियों में जुटे ,मुख्यमंत्री शिवराज

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियों में जुटे मुख्यमंत्री शिवराज

सीहोर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एक दिन के दौरे पर सीहोर पहुंचे। यहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक ली। इस दौरान सीएम ने कोरोना की तीसरी लहर और अनलाॅक की चिंता जताते हुए विस्तार से चर्चा की ।

अनलॉक एवं संक्रमण की स्थिति और कोरोना की तीसरी लहर के संबंध में चर्चा के दौरान बैठक में भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, भोपाल कमिश्नर कवींद्र कियावत, विधायक सुदेश राय,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा, कलेक्टर एसपी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा अब स्थिति नियंत्रण में आ रही है। अगर हमने जरा सी भी लापरवाही की तो संक्रमण को पढ़ने में देर नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है ।

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने अधिकारी जनप्रतिनिधि को निर्देश दिए है कि संक्रमण को ऐसे ही काबू में रखा जाए जिससे की एक्टिव केसों की संख्या भी कम हो जाए ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट