Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में दुर्लभ कश्यप की मौत के बाद ,नई फेसबुक गैंग ने लिया जन्म

उज्जैन के नामी बदमाश दुर्लभ कश्यप की हत्या के बाद शहर में एक नई सोशल मीडिया गैंग ने जन्म ले लिया हैं। इस गैंग में सभी नई उम्र के लड़के हैं। यह लड़के हथियारों के साथ खुद के फोटो व वीडियो शूट करते है और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। ताकि लोगों में दहशत का माहौल बनाकर रंगदारी कर सके। हाल ही में एकतानगर निवासी युवक पर हमले के बाद इस नई गैंग के बारे में पुलिस को पता चला हैं ।

उज्जैन में सोशल मीडिया पर बनी नई गैंग दुर्लभ कश्यप को अपना गुरु मानती है, शहर में 24 मई को नीलगंगा के एकतानगर में विष्णु बागरी के घर पर पथराव और हमला हुआ था, जिसमें पुलिस ने केस दर्ज कर बुधवार को दो नाबालिग समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपी सुमित कोरवे, मनीष खांडेगर, सचिन भारती, ऋतिक कोरवे से पूछताछ की तो पता चला कि वे एकतानगर निवासी दीपक अहिरवार से जुड़े हुए हैं। दीपक आदेश ग्रुप के नाम से सोशल मीडिया पर गैंग संचालित कर रहा हैं। बदमाशों ने पिस्टल, चाकू समेत अन्य हथियारों के साथ फोटो व वीडियों सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रखे हैं। नीलगंगा पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया की इस नई गैंग का सरगना दीपक पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गया है, जिसके बारे में पता किया जा रहा है।

शहर में अब कोई नई गैंग नहीं पनपने देंगे

उज्जैन में पुलिस नए दुर्लभ कश्यप को जन्म लेने से रोकने के लिए सोशल मीडिया गैंग के बारे में पता चलते ही उसके बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई है। पूरी सोशल मीडिया प्रोफाइल खंगाली जा रही है। एएसपी अमरेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि शहर में अब कोई नई गैंग नहीं पनपने देंगे। लॉकडाउन के बाद ऐसे बदमाशों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई के साथ ही उनके मकान भी तोड़े जाएंगे ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट