Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जैकलीन, नोरा को ठगने के बाद चंद्रशेखर का नया कारनामा, 82 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही को ठगने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर का एक नया कारनामा सामने आया है। दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद रहते सुकेश अलग बैरक और मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के लिए अफसरों को हर महीने 1.5 करोड़ रुपए की रिश्वत देता था। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने जेल के 82 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग और कई लोगों को ठगने के आरोप में फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। जून में सुकेश की पत्नी ने आरोप लगाया था कि उनके पति को जेल कर्मचारियों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, और उनसे सुरक्षा के पैसे मांगे जा रहे हैं। तिहाड़ जेल के कर्मचारियों ने पिछले दो सालों में उनसे करीब 12.5 करोड़ रुपए की उगाही की है।

इस महीने की शुरुआत में सुकेश ने नर्सिंग स्टाफ की मदद से बाहर किसी इंसान को एक लेटर भेजा था। ये घटना जेल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जेल अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले जेल की CCTV फुटेज चेक की गई थी। इसमें देखा गया कि एक नर्सिंग स्टाफ ने सुकेश से कुछ पेपर लिए। पूछताछ करने पर पता चला कि सुकेश ने वो लेटर बाहर किसी व्यक्ति को देने के लिए कहा था।

सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी से 200 करोड़ रुपए ठगे थे। उसने इस पूरी ठगी को जेल में रहते हुए अंजाम दिया था। सुकेश चंद्रशेखर कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है। कहा जाता है कि उसने लैविश लाइफस्टाइल जीने के लिए 17 साल की उम्र से ही लोगों को ठगना शुरू कर दिया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट