Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सड़क पर सरेराह लूट का विरोध करने पर महिला को उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक महिला ने जब चेन स्नेचिंग का विरोध किया तो लुटेरों ने उसकी चाकू मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने बाद में दोनों लुटेरों को गिरप्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

अकीबुल और फरदीन है आरोपी

पुलिस ने राजधानी के आदर्श नगर चेन स्नेचिंग हत्याकांड में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम अकीबुल और फरदीन है। दोनों आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई स्कूटी और चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त अकीबुल स्कूटी चला रहा था, जबकि फरदीन ने सिमरन कौर के गले पर चाकू से वार किया था। पुलिस ने बताया कि दोनों आदतन अपराधी हैं और इससे पहले भी चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आरोपी अय्याशी के लिए पैसा इकट्ठा करते थे और विरोध करने पर हमला करने से भी नहीं चूकते थे।

आरोपी अकीबुल आदतन अपराधी है और उसका परिवार भी मारपीट के आरोप में जेल में बंद है। पुलिस आरोपी अकीबुल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने की तैयारी में थी लेकिन उसी दौरान उसने आदर्श नगर मर्डर की घटना को अंजाम दे दिया।

चेन स्नेचिंग में की थी हत्या

गौरतलब है दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके में शनिवार रात को स्नैचिंग के दौरान एक महिला सिमरन की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त महिला की गोद में उसका दो साल का मा्सूम बच्चा भी था। दोनों लुटेरों नें सिमरन से चेन लूटने की कोसिश की, जब उसने विरोध किया तो गले पर चाकू से वार कर दिया और फरार हो गए। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट