///

मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोट से लगी कार के मालिक की मौत, पुलिस ने कही ये बात

मनसुख हिरेन ने कार चोरी की रिपोर्ट लिखवाई थी।

मुंबई। मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोट के साथ मिली कार के मालिक की लाश पाई गई है। कार के मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि उसने आत्महत्या की है।

कालवा ब्रिज से कूदकर की आत्महत्या

कुछ दिनों पहले मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोट से लगी कार पाई गई थी। अब इस कार के मालिक की लाश मिली है। पुलिस का कहना है कि कार के मालिक मनसुख हिरेन ने खुदकुशी की है। उसने कालवा ब्रिज से कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस अब हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।

कार चोरी की लिखवाई थी रिपोर्ट

मनसुख हिरेन ने कहा था कि उनकी कार चोरी हो गई थी और उन्होंने इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। उनकी स्कॉर्पियो कार से जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद हुई थीं, जिससे हड़कंप मच गया था। अंबानी के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में पुलिस ने उस शख्स की पहचान करने की कोशिश की थी, जिसने उस कार को पार्क किया था। हालांकि उसके मास्क पहने होने की वजह से ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई थी।