//

कार की ऑटो से हुई टक्कर, ऑटोचालक को प्लायवुड कारोबारी ने उतारा मौत के घाट

प्लायवुड कारोबारी ने ऑटोचालक की गोली मारकर हत्या की।

Start

इंदौर। इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के राधा स्वामी सत्संग चौराहे पर मंगलवार को एक प्लायवुड कारोबारी ने गाड़ी टकराने के विवाद में एक ऑटो ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक रिवॉल्वर भी जब्त की है।

टक्कर से हुआ विवाद

शहर में मंगलवार को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। मामूली विवाद में एक प्लायवुड कारोबारी ने ऑटो ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र के राधा स्वामी सत्संग चौराहे पर हुई। दरअसल, इस चौराहे से गुजर रही कार से एक ऑटो रिक्शा की टक्कर हो गई थी। इससे गुस्साया कार ड्राइवर ऑटो रिक्शा चालक लोकेश सालवे से विवाद करने लगा। मामला इतना बढ़ा कि कार चला रहे शख्स ने लोकेश को गोली मार दी। आनन-फानन में ऑटो रिक्शा चलाने वाले साथी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सके। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और इलाके की नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू की। थोड़ी देर बाद पुलिस को कार नवलखा पर लावारिस हाल में मिली।

पुलिस ने आरोपियों को लिया हिरासत में

पुलिस ने बताया कि कार अरिहंत अपार्टमेंट न्यू रानीबाग निवासी राजेश कुमार शुक्ला के नाम से रजिस्टर्ड है, जो प्लायवुड कारोबारी हैं। जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय कार में कारोबारी के साथ उसका बेटा भी था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। राजेश के पास से एक रिवॉल्वर भी जब्त किया गया है, जो उसी के नाम से है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ऑटो ड्राइवर पर गोली दोनों में से किसने चलाई। शहर में रोड रेज का यह पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले भी ऐसे ही एक घटना में एक आर्टिटेक्ट की जान चली गई थी।