Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विवाद सुलझाने गई महिला टीआई के साथ की अभद्रता

इंदौर। इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में देर रात एक किराना कारोबारी के परिवार ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस यहां दो पक्षों के विवाद को सुलझाने गई थी, जहां एक पक्ष ने पुलिस के साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं महिला टीआई और सब इंस्पेक्टर के साथ भी झूमाझटकी की। विवाद में दो सिपाहियों को हल्की चोट आई है।

राजेंद्र नगर थाना की टीआई अमृता सोलंकी देर रात गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली थी थाने के पास ही दो पक्षों में विवाद चल रहा है। इस पर टीम के साथ मौके पर पहुंची, जहां मेडिकल व्यवसायी का कहना था कि सामने रहने वाले किराना व्यवसायी का परिवार उनके यहां की महिलाओं से अभद्रता कर रहा था। इस पर टीआई ने किराना व्यवसायी परिवार को समझाने की कोशिश की तो वे बहस करने लगे, इस पर पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया और थाने चलने को कहा। इस पर परिवार की एक महिला और तीन पुरुष पुलिस से ही उलझ लिए। उन्होंने झूमा-झटकी शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

विवाद बढ़ता देख वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर और पुलिस बल बुलाया गया, इसके बाद भी आरोपी परिवार बहस करने से बाज नहीं आया और थाने जाने तक विवाद करता रहा। मामले में एक महिला सहित चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट