////

18 लाख के लिए किया अपहरण, पुलिस के दबाव में किया ऐसा काम

ट्रक को लावारिस छोड़ मालिक को किया अगवा।

गुना। गुना में अगवा किए गए ट्रक मालिक को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़वा लिया है। इससे पहले पुलिस को ट्रक लावारिस हालत में धरनावदा थाना क्षेत्र की गादेर घाटी पर खड़ा हुआ मिला था। इसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी के साथ उनको खोजने में जुट गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

18 लाख रुपए की मांगी थी फिरौती

19 दिसंबर को पुलिस को यह खबर मिली थी कि गादेर गुफा मंदिर के सामने एक ट्रक लावारिस हालत में खड़ा हुआ है। पुलिस ने जब तफ्तीश की तो पता चला कि ट्रक का मालिक भिण्ड का रहने वाला है और ट्रक में बरेली उत्तर प्रदेश से माल भरकर मुंबई ले जाया जा रहा था। परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि ट्रक मालिक का अपहरण हो गया है और बदमाशों ने 18 लाख रुपए की फिरौती मांगी है।

रात में अपहरकर्ताओं ने जंगल में छोड़ा

परिजनों के मोबाइल नंबर पर हुई बात के आधार पर जो सुराग हाथ लगे उसके बाद पुलिस ने बिसोनिया के जंगलों में पुलिस बल को उतारा और अगवा ट्रक मालिक की तलाश शुरू की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जब बिसोनियां गांव के एक संदेहियों से पूछताछ की गई तो पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे। बढ़ते दबाव के चलते अपहरणकर्ताओं ने अगवा ट्रक मालिक को छोड़ दिया, जो जंगल चलकर रात में पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा है, जो बिसोनिया गांव का रहने वाला है और पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।