Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बुरहानपुर पुलिस की अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 50 हज़ार की शराब जप्त

बुरहानपुर पुलिस की अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 50 हज़ार की शराब जप्त

◆ बुरहानपुर पुलिस की अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। शिकारपुरा थानाक्षेत्र अंतर्गत बलवाड़ टेकरी पर अवैध शराब निर्माण के ठिकानों पर दबिश।

◆ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में तीन थानों के थाना प्रभारियों सहित 5 टीमों में करीबन 60 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी दबिश में हुए शामिल।

◆ 250 लीटर अवैध हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 50 हज़ार की जप्त। तीन आरोपी गिरफ्तार।

◆ 11000 लीटर कच्ची महुआ लहान कीमती करीबन 11,00,000/- (ग्यारह लाख रुपए) की नष्ट की गई।

बुरहानपुर/जय किशन तुलस्वानी – आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण ) श्री राकेश गुप्ता एवं निमाड़ रेंज डीआईजी श्री चन्द्र शेखर सोलंकी के मार्गदर्शन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाहियां जारी है। उक्त वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब निर्माताओ एवं विक्रेताओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियाें को अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय करने वाले लोगों के विरुद्ध अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में आज संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब निर्माताओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस को बलवाड टेकरी पर नालों किनारे भट्टीयां लगाकर बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब निर्माण करने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश के नेतृत्व में गठित 5 पुलिस टीमों द्वारा आज दिनांक 31.08.23 की सुबह बलवाड़ टेकरी पर दबिश दी गई। दबिश में शिकारपुरा, शाहपुर, निंबोला तीन थानों के थाना प्रभारी , थानों एवं पुलिस लाइन का महिला पुरुष मिलाकर 60 का पुलिसबल शामिल था।

बलवाड़ टेकरी पर दबिश देते हुए करीबन 70-80 घरों की सघन चैकिंग की गई। शराब बनाने में लिप्त आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। दबिश के दौरान 250 लीटर अवैध देशी महुआ शराब कीमती करीबन 50,000/- (पचास हज़ार) की जप्त की गई साथ ही 30- 30 लीटर के नीले एवं 15-15 लीटर सफेद केनो में भरी 11000 लीटर कच्ची महुआ लहान कीमती करीबन 11,00,000/- (ग्यारह लाख रुपए) की नष्ट की गई। 03 आरोपीगणों के विरूद्ध थाना शिकारपुरा पर 34(2) आबकारी अधिनियम एवं 2 आरोपीगण के विरुद्ध 34(A) आबकारी अधिनियम के प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।

बुरहानपुर पुलिस की अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 50 हज़ार की शराब जप्त

नाम आरोपीगण –

  • चुन्नीलाल पिता बाबूलाल ठाकुर, उम्र 34 वर्ष, निवासी बलवाड़ टेकरी, शिकारपुरा से 60 लीटर देशी महुआ शराब कीमती करीबन 12,000/- रुपए जप्त की गई।
  • भूरिया पिता तुलसीराम बेनीवाल उम्र 42 वर्ष निवासी आहुखाना, जैनाबाद से 60 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 12000/- जप्त की गई।
  • भगवान पिता कन्ना ठाकुर , उम्र 28 वर्ष, निवासी बलवाड़ टेकरी से 70 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 14,000/- जप्त की गई।
  • दिनेश पिता कन्हैया पारस, उम्र 35 वर्ष, निवासी बलवाड़ टेकरी, जैनाबाद से 30 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 6000/- जप्त की गई।
  • कन्हैया ठाकुर निवासी बलवाड़ टेकरी से 30 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 6000/- जप्त की गई।

जप्त माल-

250 लीटर अवैध देशी महुआ शराब कीमती करीबन 50,000/- (पचास हज़ार) एवं शराब बनाने में प्रयुक्त 4 नग गैस भट्टी कीमती करीबन 8000/- रुपए की जप्त की गई। जप्त माल की कुल कीमत 58,000/- रुपए।

नष्ट लहान:-

11000 लीटर कच्ची महुआ लहान कीमती करीबन 11,00,000/- (ग्यारह लाख रुपए) की नष्ट की गई।

सराहनीय कार्य :- उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शिकारपुरा निरी. कमल सिंह पंवार, थाना प्रभारी शाहपुर निरी. अखिलेश मिश्रा, थाना प्रभारी निंबोला एस.आई. राजेंद्र इंगले , उप निरी. शहाबुद्दीन कुरैशी, उनि अलीमुद्दीन , सहित दबिश में शामिल पुलिस बल का सराहनीय कार्य रहा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट