Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Blinkit से मंगायी ब्रेड, पैकेट में निकला जिंदा चूहा, फोटो हुई वायरल तो कंपनी ने दिया ऐसा जवाब

नई दिल्ली। ब्लिंकइट ऐप जो 10 मिनट में राशन डिलीवर करने का दावा करती है। लेकिन एक यूजर के लिए साथ इस ऐप से ग्रॉसरी मंगवाने का अनुभव खराब निकला। उसके ब्रेड के पैकेट में जिंदा चूहा मिला। इंग्लिश ओवन ब्रेड का यह पैकेट पूरी तरह पैक था, यानी इसकी पैकिंग के वक्त ही चूहा पैकेट में पैक हो गया। हैरानी की बात यह है कि ब्रेड की कंपनी से लेकर स्टोर तक और फिर डिलीवरी तक किसी ने इस चूहे को नहीं देखा।

अरोड़ा ने लिखा कि एक बुरा अनुभव मिला – एक चूहा! और यह यहीं खत्म नहीं हुआ. पैकेट डिलीवर होने के बाद भी चूहा जिंदा था। अब पता नहीं कैसे रैटटौली के नाम पर पैकेट के अंदर चूहा फंस गया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि ऑर्डर पैक करने वाले और डिलीवरी एजेंट को चूहे की मौजूदगी का एहसास नहीं हुआ और कस्टर को एेसे ही पैकेट डिलीवर कर  दिय़ा। यूजर ने अपनी पोस्ट में बकायदा ब्रेड पैकेट दिखाया जिसमें अंदर चूहा साफ दिखाई दे रहा है।  

वहीं,  कंपनी ने कमेंट सेक्शन में इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा,  हाय नितिन, यह वह अनुभव नहीं है जो हम नहीं चाहते थे कि आपके पास हो. कृपया हमें देखने के लिए अपना पंजीकृत संपर्क नंबर या ऑर्डर आईडी डीएम के माध्यम से साझा करें। 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट