Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चुनाव पर मंथन, भाजपा कोर ग्रुप की बैठक आज भोपाल में

चुनाव पर मंथन, भाजपा कोर ग्रुप की बैठक आज भोपाल में

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। वरिष्ठ नेताओं को फील्ड में जाकर नाराज और असंतुष्ट नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने जमीनी स्थिति को लेकर अपनी रिपोर्ट संगठन को सौंप दी है। अब मंगलवार शाम चार बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कोर ग्रुप की बैठक होगी। इसमें संघ और भाजपा के 14 दिग्गज नेताओं द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट पर मंथन होगा।

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश की कमजोर सीटों को लेकर रणनीति बनेगी, वहीं, नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं का असंतोष दूर करने का रास्ता निकाला जाएगा।
बता दें, इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने भोपाल प्रवास पर बैठक में भाजपा के प्रदेश संगठन को जमीनी स्तर पर काम करने को कहा था। उन्होंने सरकार और संगठन में समन्वय को लेकर भी सवाल उठाए थे। सूत्रों का कहना है कि कोर ग्रुप की बैठक में जमीनी स्तर पर समन्वय के साथ काम करने की रणनीति बनाने पर भी चर्चा होगी।

मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा संभव
इसके अलावा कोर ग्रुप की बैठक में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हो सकती है। कुछ वरिष्ठ विधायकों को समायोजित किया जा सकता है। अभी मंत्रिमंडल में मंत्रियों के चार पद खाली हैं। बता दें, 2018 के चुनाव में भाजपा के हाथ से सत्ता फिसलने की वजह क्षेत्रीय असंतोष व असंतुलन मुख्य था। ऐसे में भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव में गलती को दोहराना नहीं चाहती।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट