Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update : अप्रैल माह के मुताबिक नहीं दिख रहा गर्मी का असर,जानिए क्या है मौसम बदलने का कारण ?

अप्रैल माह के मुताबिक नहीं दिख रहा गर्मी का असर,जानिए क्या है मौसम बदलने का कारण

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में गर्मी ने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। प्रदेश के तीनों बड़े शहरों भोपाल,इंदौर और जबलपुर में पारा 40 डिग्री के आसपास रहा। तापमान बढ़ने की वजह यह है कि बादल छट चुके हैं अब आसमान साफ है। अमूमन हर बार की तरह इस बार भी खजुराहो प्रदेश का सबसे गर्म इलाका रहा। यहां तापमान 43 डिग्री को पार कर गया। बता दें कि रविवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई इलाकों में आंधी और बारिश हुई थी, लेकिन अगले ही दिन मौसम ने करवट ले ली।

MP Weather Update तापमान में वृद्धि के बावजूद नहीं बढ़ रहा गर्मी का असर

प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में वृद्धि होने के बावजूद गर्मी का ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर भारत में पश्चिमी विभाग एक्टिव है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ से केरल तक एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। वहीं अरब सागर में भी नमी बनी हुई है इस कारण प्रदेश में गर्मी का इतना असर देखने को नहीं मिल रहा है जितना अप्रैल के महीने में होना चाहिए

MP Weather Update इन इलाकों में गरजेंगे बादल

मौसम विभाग ने निमाड़ इलाके के खंडवा, खरगोन, बड़वानी इसके अलावा छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, हरदा और बैतूल में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना जाहिर की है। इसके अलावा इंदौर धार में हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ने से रात के पारे में भी इजाफा हो रहा है दमोह और टीकमगढ़ में रात का पारा 26 डिग्री तक पहुंच गया। यह इस साल की प्रदेश की सबसे गर्म रात थी

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट