Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दो दिवसीय दौरे पर बुरहानपुर आए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा

बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी में लोकसभा उपचुनाव को लेकर काफी सक्रियता नजर आ रही है। चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा रविवार और सोमवार को बुरहानपुर में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वह रविवार विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंए। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा रविवार सुबह रेस्ट हाउस के सामने अमरावती रोड पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर कन्यापूजन किया।

वही वीडी शर्मा ने अपने वक्तव्य में बताया कि खण्डवा एक ऐसा लोकसभा क्षेत्र है जहां से श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी सांसद रहे हैं, जिन्होंने केवल मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत राजनैतिक दल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वही हम केन्द्र और राज्य में भाजपा सरकार की इन्हीं जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर लोगों के बीच जाएं और ये संकल्प लें कि बुरहानपुर में प्रत्येक बूथ पर भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे।

वही कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय पर कसा तंज़ मध्यप्रदेश कांग्रेस दो परिवारों तक सिमट गई है। एक दिग्विजय सिंह जिन्होंने 2003 से पहले प्रदेश को दुरावस्था में डालकर बंटाधार कर दिया था। और दूसरे कमलनाथ जो गलती से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए और बनने के बाद वल्लभ भवन में बैठकर दलाली करते रहे। उसके बाद ही सरदार पटेल के वार्डो के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए वार्ड 17 आलमगंज बूथअध्यक्ष चेतन चौहान जो संत रविदासजी के अनुयायी के निवास पर भोजन किया ।इस सब दौरे में पुर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, मंडल के महामंत्री अमित परमेकर, अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बुरहानपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट