Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बंगाल के हालत को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग में दर्ज करवाई शिकायत

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक अपने चरम पर है मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में चुनाव आयोग से शिकायत की और राज्य के वर्तमान हालात पर चिंता जताई. पार्टी ने राज्य में हो रही राजनीतिक हिंसा पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. भाजपा विधायक सभ्यसाची दत्ता का कहना है कि बंगाल के हालत कश्मीर से भी बदतर हो गए है.

बंगाल की पुलिस बन गई है टीएमसी कार्यकर्ता

भाजपा की ओर से बंगाल की कानून व्यवस्था और राज्य में हो रही राजनीतिक हिंसा को लेकर दो पेज का ज्ञापन चुनाव आयोग को सौंपा. ज्ञापन में कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला निंदनीय है. बंगाल की पुलिस टीएमसी कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है. राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति की जाए. राज्य सरकार के कर्मचारी TMC को खुला समर्थन दे रहे हैं, इस तरह बंगाल में निस्पक्ष चुनाव संदेह के घेरे में हैं इसलिए बंगाल में जल्द से जल्द आचार संहिता लागू की जाए।

चुनाव आयोग के डिप्टी कमिश्नर करेंगे दौरा

भाजपा के ज्ञापन के बाद चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि 17 दिसंबर को चुनाव आयोग के डिप्टी कमिश्नर सुदीप जैन बंगाल का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था और काफिले की गाड़ियों पर पत्थर बरसाए गए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट