Mradhubhashi
Search
Close this search box.

BIG BREAKING: अमेरिका के कैलिफोर्निया में फायरिंग, 10 की मौत, 19 घायल

कैलिफोर्निया. अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) के मॉन्टेरी पार्क में लूनर न्यू ईयर (lunar New year) सेलिब्रेशन के दौरान कम से कम 16 लोगों को गोली मार दी गई. खबरों के मुताबिक कैलिफोर्निया के मोंटेरे पार्क में सामूहिक गोलीबारी (Mass shooting) की घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. अमेरिकी मीडिया में आ रही खबरों में बताया गया है कि लॉस एंजिल्स के पास मोंटेरी पार्क में एक बड़ी भारी गोलीबारी हुई है. वहां पर लूनर न्यू ईयर (lunar New year) के मौके पर हजारों लोग जमा हुए थे. तभी ये भयंकर फायरिंग की घटना शुरू हो गई.

बतादें कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में रविवार को मास शूटिंग की घटना हुई है। इसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान यह घटना हुई। यह फायरिंग मोंटेरी पार्क इलाके में हुई। कुछ खबरों में कहा गया है कि कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 19 घायल हैं।

हालांकि, पुलिस ने अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बताया गया है कि यह मामला रंगभेद से जुड़ा है। स्थानीय लोगों और एशियन कम्युनिटी के दौरान हिंसा हुई।

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मरने वालों में एक महिला और उसका 6 महीने का बेटा भी शामिल है। इसके अलावा 17 साल का एक चीनी मूल का युवक भी मारा गया है। कुछ देर में पुलिस इस बारे में बयान जारी कर सकती है।

तेज म्यूजिक से फायरिंग का पता नहीं चला
‘स्काय न्यूज’ ने लोकल अथॉरिटीज के हवाले से खबर दी है कि घटना के वक्त बहुत तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा था, लिहाजा काफी देर तक तक तो ये ही समझ नहीं आया कि आतिशबाजी हो रही है या फायरिंग। कुछ देर बाद घायल लोगों को भागते देखा गया तब जाकर सच्चाई का पता चला।

घटना के दौरान हजारों लोग मौजूद थे
पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त कई हजार लोग मौजूद थे। इसलिए मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। यहां दो दिन का फेस्टिवल चल रहा था। इसके पहले भी इस इलाके में लोकल व्हाइट सोसायटी और एशियन कम्युनिटी के बीच हिंसा हो चुकी है। पिछले साल एक ऐसी ही घटना में 5 लोग मारे गए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट