Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bengal Violence: TMC उम्मीदवार को पीट-पीटकर मार डाला, कांग्रेस पर हत्या का आरोप

Bengal Violence: TMC उम्मीदवार को पीट-पीटकर मार डाला, कांग्रेस पर हत्या का आरोप

Bengal Panchayat Elections: Bengal में हिंसा जारी है। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के बाद से हिंसा भड़की हुई है। आज यानी 17 जून को मालदा जिले के कालियाचक इलाके में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार की हत्या कर दी गई। उम्मीदवार को पीट-पीटकर मार डाला गया। मृतक की पहचान मुस्तफा शेख के रूप में हुई है।

मुस्तफा सुजापुर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान थे। इनकी हत्या का आरोप कांग्रेस पर लगाया गया है। कांग्रेस ने इस आरोप को सिरे से खारित किया है। बता दें 8 जून को पंचायत चुनाव की घोषणा किए जाने के बाद से अब तक हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई है।

Bengal Violence
Bengal Violence

साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे मुस्तफा

वारदात दोपहर 1:30 बजे की है। मुस्तफा अपनी साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे। उसी दौरान उन पर बांस, लाठी और रॉड से हमला कर दिया गया। गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

समर्थकों ने एनएच किया जाम

उम्मीदवार की हत्या से आक्रोशित TMC समर्थकों ने एनएच-34 को जाम कर दिया। समर्थकों का कहना था कि कई उपद्रवियों को टिकट नहीं मिलने से वो लोग TMC छोड़कर कांग्रेस में चले गए हैं। उन लोगों ने ही मुस्तफा की हत्या की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट