Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अगस्त क्रांति यात्रा का हुआ समापन, पूर्व CM कमलनाथ ने नूरी को दी बधाई

भोपाल। कांग्रेस नेत्री नूरी खान द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उज्जैन से शुरू की गई अगस्त क्रांति यात्रा का भोपाल में समापन हुआ। समापन के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मैं बधाई देता हूं नूरी खान को जिन्होंने अगस्त क्रांति यात्रा निकाली।

कमलनाथ ने कहा कि हमारे देश में अलग अलग रीति रिवाज है ऐसा देश विश्व मे कही नही है, नूरी जो तुमने यात्रा की वह संस्कृति बचाओ यात्रा थी जो आज चुनौती है हमारे देश में। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सबसी बड़ी समस्या बेरोजगारी है। आज का नौजवान व्यवसाय चाहता है। मगर आज प्रदेश में इनका भविष्य सुरक्षित नही है। प्रदेश के मुखिया शिवराज व देश के मुखिया नरेंद्र मोदी सिर्फ रोजगार देने की बात कहने तक ही सीमित हैं।

कमलनाथ -पुलिस जों वर्दी पहनते हैं उस वर्दी की इज्जत करें

कमलनाथ ने कहा कि मोदी हमारे देश की संपत्ति को बेचने में लगे हुए हैं। साथ ही कहा कि पुलिस से कहना चाहता हूं कि वह वर्दी पहनते हैं उस वर्दी की इज्जत करें। बाबा साहब अम्बेडकर ने संविधान बनाया यह देश के लिए नही विश्व के लिए था। उनके सामने चुनौती थी कि ऐसा संविधान बनाया जाए जिससे हमारा प्रजातंत्र सुरक्षित हो मगर क्या हमारा प्रजातंत्र सुरक्षित हैं ? वहीं कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने कहा कि भारत की संस्कृति को बचाने के लिए उन्होंने जो लड़ाई शुरू की है वह लगातार जारी रहेगी।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट