Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather: प्रदेश के 14 जिलों मे सूखे के आसार, जानिए ताजा हालात

MP Weather: मॉनसून की अनियमिततओं के चलते मध्य प्रदेश के कुछ जिले सूखे की चपेट में आ सकते हैं। आंकड़ों पर यदि गौर करें तो प्रदे्श में अब तक सामान्य से 3 फीसदी कम बारिश हुई है।

3 फीसदी कम हुई बारिश

प्रदेश के 14 जिले ऐसे हैं जहां पर हालात खराब हैं। इन जिलों में सूखे के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में अब तक 685.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 3 फीसदी कम है। प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा 708.7 मिलीमीटर है। इन 14 जिलों में 20 से 43 फीसदी तक सामान्य से कम बारिश हुई है। हालांकि मौसम विभाग का यह भी कहना है कि फिलहाल बारिश की उम्मीद पूरी तरीके से खत्म नहीं हुई है।

कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यदि यह बनता है तो 27 अगस्त के बाद दो या तीन दिन तक तेज बारिश हो सकती है, जिससे काफी हद तक हालात सामान्य हो सकते हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अभी तक बंगाल की खाड़ी में 5 सिस्टम बने, इनमें से एक सिस्टम 10 दिनों तक ग्वालियर चंबल संभाग में ही स्थिर रहा था, जिसकी वजह से वहां पर खतरनाक बाढ़ की स्थिति बन गई थी। इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, हरदा, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट कम वर्षा वाले जिलों में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट