Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मामूली अदावत ने बुझाया घर का चिराग, नाबलिग को उतारा मौत के घाट

इंदौर। इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में 3 दोस्तों ने मामूली कहा सुनी में एक नाबालिग युवक को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मो सभते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है तो वही एक अन्य फरार युवक की तलाश जारी है।

वारदात शहर के लसूड़िया में स्कीम नंबर 78 की है। यहां रहने वाले 17 साल के हितेन्द्र और उसके दोस्त मयूर टहल रहे थे। इसी दौरन मोहल्ले के ही तीन नाबालिग दिख गए। मयूर उन्हें घूरने लगा तो विवाद शुरू हो गया। एक नाबालिग ने फर्शी उठाकर मयूर के सिर पर मार दी। वह अचेत होकर गिर पड़ा। हितेंद्र अपने दोस्त को बचाने आया तो उसके सीने पर फर्शी का टुकड़ा मार दिया। हमले में घायल दोनों को इलाज के लिए भंडारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने हितेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। मयूर का इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है।

हितेन्द्र अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था

परिवार के मुताबिक हितेन्द्र के पिता जगन्नाथ मराठा की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। उसकी मां भंडारी अस्पताल में कर्मचारी है। हितेन्द्र अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस के मुताबिक हमला करने वाले भी नाबालिग हैं। एक अरोपी के पिता कारपेंटर हैं। दूसरे के पिता चाय की दुकान चलाते हैं और तीसरे के पिता चौकीदार हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट