Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला, लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर के आयात पर रोक लगाई

मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला, लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर के आयात पर रोक लगाई

Import Ban: मोदी सरकार (Modi Government) ने एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर के आयात पर रोक लगा दी है। यह निर्णय उस समय लिया गया है, जब केंद्र सरकार (central government) मेक इन इंडिया (Make In India) पर जोर दी हुई है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) के अनुसार केंद्र सरकार (central government) ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

मंत्रालय का कहना है कि समय-समय पर यह प्रतिबंध संशोधित बैगेज नियमों के तहत आयात पर लागू नहीं किया जाएगा। वैसे, आर एंड डी (R&D) और पर्सनल यूज आदि के उद्देश्य से प्रति खेप 20 आइटम लाने की छूट मिलेगी। इन आयातों को सिर्फ इस आधार पर मंजूरी मिलेगी कि उनका उपयोग उक्त उद्देश्यों के लिए होगा। उसे बेचा नहीं जाएगा।

मंत्रालय के मुताबिक एक बाद उद्देश्य पूरा हो जाने के बाद दोबारा से निर्यात किया जाएगा। HSN 8741 के मुताबिक आयात वाले लैपटॉप, टैबलेट, ऑल इन वन पर्सर्नल कंप्यूटर और अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर कंप्यूटर और सर्वर का आयात प्रतिबंधित रहेगा। इनके आयात को प्रतिबंधित आयात के लिए लाइसेंस के विरुद्ध मंजूरी दी जाएगी। यह रोक सामान नियमों के तहत आयात पर लागू नहीं किया जाएगा।

मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला, लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर के आयात पर रोक लगाई
मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला, लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर के आयात पर रोक लगाई

इन वस्तुओं का घटा है आयात

आर्थिक थिंक टैंक जीटीआरआई की पिछले महीने की रिपोर्ट में बताया गया था कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में चीन से लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर, इंटीग्रेटेड सर्किट और सोलर सेल जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों का आयात कम हुआ है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव ने बताया है कि इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में आयात में गिरावट उन सेक्टर में अधिक हुई है, जिनमें पीएलआई योजना शुरू हुई है। इस अवधि में लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर का आयात 23.1 प्रतिशत और मोबाइल का आयात 4.1 प्रतिशत कम हुआ है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट