Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शाही ठाठबाठ के साथ निकली अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा, रास्‍ते भर हुई पुष्‍पवर्षा

शाही ठाठबाठ के साथ निकली अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा, रास्‍ते भर हुई पुष्‍पवर्षा

आशीष यादव/धार- अग्रवाल समाज धार द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति ने अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्‍य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा अग्रसेन चौक से प्रारंभ होकर धार नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः अग्रसेन चौक पहुंची। शोभायात्रा के लिए समाज द्वारा धार शहर के पूरे शोभायात्रा मार्ग पर कारपेट बिछाया गया। शोभायात्रा में बैंड के पीछे महाराजा अग्रसेन के भजनों पर समाज के पुरूष-महिलाएं, बालिकाओं सहित पदाधिकारी बड़ी संख्या में चल रहे थे

शोभायात्रा में हनुमान ध्वजा पताका के 40 ढोल द्वारा ढोल वादन किया गया। महाराजा अग्रसेन व लक्ष्मी जी की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा का जगह-जगह अग्रबंधुओं सहित कई संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत कर महाराजा अग्रसेन का पूजन किया गया।

मुख्य अतिथि राज्य नागरिक आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, समाज अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, अग्रसेन जयंती महोत्सव के संयोजक नवीन गर्ग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनंत अग्रवाल, सचिव अजय अग्रवाल, दीपेश बिंदल ने अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।

इसके बाद समाज के पदाधिकारी एवं समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। गत वर्ष अग्रसेन जयंती से इस वर्ष अग्रसेन जयंती तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत समाज में हुई बालिकाओं व उनके माता-पिता का सम्मान किया गया। साथ ही समाज में 9 दिन से चल रही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर समाज में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र एवं छात्राओं को भी सम्मानित कर अग्रवाल समाज अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति का सम्मान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

महाराजा अग्रसेन ने दिया था समाजवाद का संदेश
राज्‍य आपूर्ति निगम उपाध्‍यक्ष अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इसी धारणा को लेकर एक दूसरे की सहायता के लिए अग्रवाल समाज में ‘एक ईट-एक रुपया’ मुहिम शुरू हुई थी। आज से लगभग साढ़े पांच हजार वर्ष पहले महाराजा अग्रसेन ने समाजवाद का संदेश दिया था। जिसके तहत समाज में एक दूसरे की सहायता कर उसके पिछड़ेपन को दूर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इसी धारणा को लेकर एक दूसरे की सहायता के लिए अग्रवाल समाज में ‘एक ईट-एक रुपया’ मुहिम शुरू हुई थी।

महाराजा अग्रसेन के दिखाए रास्ते पर चलकर व उनके संदेश का पालन कर अग्रवाल समाज में यह प्रथा आज भी कायम है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता प्रकट की और महाराजा अग्रसेन जयंती की सभी को बधाई दी। अग्रवाल समाज धार ने अग्रवाल समाज के साथ साथ समाजिक भलाई के अन्य क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की। मंच संचालन राहुल अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, गौरव सांघी एवं मीना अग्रवाल द्वारा किया गया। आभार संयोजक नवीन गर्ग ने माना। जानकारी मीडिया प्रभारी श्याम मंगल लेबड़ ने दी।

अन्य खबर

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट