///

रिकॉर्ड दर्ज होने के बाद, इंदौर में शुरु हुई वैक्सीन की किल्लत

वैक्सीन की किल्लत

इंदौर. शहर में वैक्सीन की किल्लत के चलते हैं जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का वैक्सीनेशन अभियान सुस्त होता नजर आ रहा हैं। राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अब केवल दूसरा डोस लगवाने वालों को प्राथमिकता दी जा रही है।

मध्य प्रदेश के नेशनल हेल्थ मिशन एमडी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रदेश के सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों से वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा कर यह निर्देश दिए गए हैं कि सबसे पहले जिन लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है, अब उन्हें दूसरा डोज लगाया जाए। और पहला डोज लगाने की गतिविधियों को रोक दिया जाए। इस आदेश के बाद इंदौर में संचालित हो रहे दर्जनों वैक्सीनेशन सेंटरों पर खासा असर देखा जा रहा है क्योंकि अभी तक पहला डोज मात्र 13 लाख लोगों को ही लगा हुआ है, जबकि शहर की आबादी 30 लाख से अधिक हैं।