////

पुलिस चौकी के सामने लूट रहा था ATM, देखिये अंजाम

एटीएम में चोरी

इंदौर. शहर में पुलिस अनलॉक के साथ ही अपराधियों के खिलाफ सख्ती दिखाती हुई नज़र आ रही है। इसी कड़ी में इंदौर की तुकोगंज पुलिस के 2 जवानों ने एटीएम में लूट की प्लानिंग से घुसे युवक को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कटर भी बरामद किया गया।

तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित नाथ मंदिर के पास में बने एसबीआई बैंक के एटीएम में शुक्रवार देर रात चोर ने एटीएम का शटर गिराकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। जिसके चलते सामने बनी चौकी पर बैठे पुलिसकर्मियों को एटीएम में कुछ हरकत होने का अंदेशा हुआ और पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल की तो आरोपी युवक रंगे हाथों पकड़ा गया।