Mradhubhashi
Search
Close this search box.

2 साल बाद भक्त हो सकेंगे बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल

बाबा महाकाल

उज्जैन. महाकाल की भस्म आरती में 2 साल बाद श्रद्धालु अब शामिल हो सकेंगे। अगले सप्ताह से भस्म आरती में दर्शनार्थियों की क्षमता के 50 प्रतिशत को प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान भस्म आरती में दर्शनार्थियों का गर्भगृह एवं नन्दी हॉल में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। भस्म आरती में प्रवेश ऑनलाइन बुकिंग से ही रहेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में सर्किट हाऊस में श्री महाकालेश्वर भगवान की शाही सवारी व भस्मा आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश और वीआईपी शुल्क के सम्बन्ध में चर्चा की गई। करीब 2 साल के बाद अगले सप्ताह से भस्म आरती में दर्शनार्थियों की 50 प्रतिशत क्षमता को प्रवेश दिया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि भस्म आरती में दर्शनार्थियों का गर्भगृह एवं नन्दी हॉल में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

भस्म आरती में प्रवेश ऑनलाइन बुकिंग से ही रहेगा। प्रोटोकॉल व्यवस्था से दर्शन करने वाले प्रत्येक दर्शनार्थियों को 100 रुपये की रसीद कटवानी होगी। श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी वर्तमान में निकाली गई सवारियों के अनुसार ही परिवर्तित मार्ग से निकाली जाए। पुजारी एवं कहारों के माध्यम से सवारी भव्यता से निकाली जाएगी। कोविड प्रोटोकॉल के कारण आमजन सवारी में नहीं रह सकेंगे। सवारी में पुलिस बैंड अपनी सेवा देगा।

विभिन्न धार्मिक पर्व मनाने के लिये पहले की तरह कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। सभी प्रकार के धार्मिक चल समारोह, जुलूस, रैली इत्यादि प्रतिबंधित रहेंगे, साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक समारोह का आयोजन नहीं होगा। इस तरह के आयोजन केवल धार्मिक स्थानों-परिसर के अंदर किए जा सकेंगे। बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया वर्चुअल रूप में उपस्थित रहे।

मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट